वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे के खिलाफ दाखिल याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है. अब बुधवार यानी कल हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षकार मौजूद रहेंगे. संभावना जताई जा रही है कि हाईकोर्ट कल ही अपना फैसला सुना सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई सर्वे पर कल शाम तक रोक लगा दी थी, और हाई कोर्ट को उससे पहले इस मामले पर फैसला लेने का निर्देश दिया था.
Advertisement
Advertisement
ज्ञानवापी केस में अब तक क्या हुआ?
इससे पहले 21 जुलाई को हिंदू पक्ष की याचिका पर वाराणसी जिला जज की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे कर 4 अगस्त तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. लेकिन कल सुबह ज्ञानवापी का सर्वे शुरू होते ही, मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी और एएसआई सर्वे पर रोक लगा दी थी.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हिंदू पक्ष ने पहले ही हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी है, ताकि मुस्लिम पक्ष को कोई राहत देने से पहले हाईकोर्ट उनका पक्ष भी सुने.
PM मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- हम हैं INDIA मणिपुर के साथ खड़े रहेंगे
Advertisement