दिल्ली: मणिपुर के मुद्दे पर संसद में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से संसद में मणिपुर पर बयान देने की मांग कर रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि 26 राजनीतिक दलों वाले विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A के सांसद 29-30 जुलाई को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने वाले हैं. कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि 20 से अधिक सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह के अंत में मणिपुर का दौरा करेगा और राज्य की स्थिति की समीक्षा करेगा.
Advertisement
Advertisement
टैगोर ने कहा कि विपक्षी सांसद लंबे समय से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करना चाहते थे लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर गए थे. उनके उस दौरे को लेकर काफी सियासत भी हुई थी. भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी एक एजेंडा के तहत हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री ने संसद का किया अपमान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं. जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है. वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं.
संजय राउत ने कहा- मणिपुर जल रहा है
संजय राउत ने कहा कि यह राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश का मुद्दा है. मणिपुर जल रहा है और लोग मर रहे हैं. मणिपुर की आग दूसरे राज्यों में भी फैल सकती है. हम पीएम मोदी से अपील करते हैं कि वह आगे आएं और इस मुद्दे का समाधान करें.’ हम उन्हें जवाब नहीं देंगे बल्कि सिर्फ उनकी बात सुनेंगे.’
अहमदाबाद में एक और हादसा, अब नशे में धुत BMW चालक ने सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
Advertisement