दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केरल में घुटने से जुड़ी समस्या का आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं. पार्टी के एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी को रविवार, 30 जुलाई को छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement
कोझिकोड में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राहुल गांधी को घुटने से संबंधित समस्या के लिए 21 जुलाई को कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में भर्ती कराया गया था. उनको रविवार को छुट्टी मिलने की संभावना है.
प्रीमियर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी और मुख्य चिकित्सक डॉ. पीएम वारियर ने राहुल गांधी का स्वागत किया था. उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी विधायक एपी अनिल कुमार भी थे. अस्पताल में रहने के दौरान राहुल गांधी ने पीएसवी नाट्य संघ द्वारा प्रस्तुत कहानी ‘दक्षयगम’ पर आधारित कथकली नृत्य भी देखा था. बुधवार को उन्होंने परिसर में स्थित श्री विश्वंभरा मंदिर का दौरा किया और मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी.
अस्पताल में रहने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रसिद्ध मलयालम लेखक-निर्देशक एमटी वासुदेवन नायर से भी मुलाकात की थी. उनका भी वैद्य शाला में इलाज चल रहा है. दोनों के बीच बातचीत के दौरान नायर ने राहुल गांधी को एक पेन गिफ्ट किया. राहुल ने कहा कि वह इस पेन को हमेशा अपने पास रखेंगे.
बता दें कि पिछले साल राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व किया था. इस यात्रा के दौरान उनको चलते समय घुटने में तकलीफ हुई थी.
इस्कॉन ब्रिज हादसा: आरोपी तथ्य पटेल का पिता अभी भी जेल में ही रहेगा, जानिए क्या है वजह?
Advertisement