अहमदाबाद: आज देशभर में मुस्लिम समुदाय मुहर्रम का त्योहार मना रहा है. मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है. यह मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीनों में से एक है, इसलिए मुहर्रम पर आज देशभर में मातमी जुलूस निकाले जा रहे हैं. अहमदाबाद नगर निगम ने आज शहर के कुछ हिस्सों में मुहर्रम जुलूस के कारण बीआरटीएस और एएमटीएस के रूट में बदलाव की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
98 रूटों की कुल 583 बसों के रूट में बदलाव
एएमसी ने ताजिया जुलूस के कारण शहर में कुछ एएमटीएस-बीआरटीएस बस रूट को बंद कर दिया है और कुछ रूट में बदलाव करने का फैसला किया है. एएमसी ने 98 रूटों पर 583 बसों का रूट बदल दिया है. जबकि 16 बीआरटीएस बसें बंद कर दी गई हैं. करीब 7 रूट को छोटा कर दिया गया है. आज दोपहर से अगली सूचना तक इन AMTS-BRTS के रूटों में बदलाव लागू रहेगा.
यह है डायवर्ट रूट की जानकारी
अहमदाबाद नगर निगम की घोषणा के अनुसार ताजिया जूलूस निकलने की वजह से एलिसब्रिज तिलक बाग से खमासा, आस्टोडिया, रायपुर दरवाजा, सारंगपुर, रखियाल रूट पर बीआरटीएस बस स्टैंड और बसें बंद रहेंगी, साथ ही रूट नंबर 101 और 201 भी पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके अलावा लाल दरवाजा की ओर आने वाली एएमटीएस बस के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. मणिनगर, इसनपुर, वटवा से आने वाली एसटी बसें मजूरगाम, सरदार ब्रिज से होते हुए ऐलिसब्रिज से पालडी तक जाएंगी. इसके अलावा सारंगपुर, आस्टोडिया और तिलकबाग जाने वाली बसें कालूपुर तक ही जाएंगी. इनकमटैक्स से नेहरू ब्रिज होते हुए लाल दरवाजा तक जाने वाली बसें चालू हैं लेकिन इसके रूट को छोटा कर दिया गया है.
गौरतलब है कि आज पूरे शहर में मातमी जुलूस निकाली जाता है और लोग जगह-जगह से ताजिया लेकर निकलते हैं. शाम को लालदरवाजा में एक स्टेज लगाया जाता है और यहां पर तमाम लोगों का स्वागत किया जाता है. इसमें भगवान जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हिस्सा लेते हैं. इस मौके पर अहमदाबाद शहर में अनोखी कौमी एकता का नाजारा दिखाई देता है.
झारखंड के बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 4 की मौत एक दर्जन से ज्यादा झुलसे
Advertisement