अहमदाबाद: पिछले कुछ दिनों से गुजरात में लगातार बारिश हो रही है. खासकर दक्षिण गुजरात में मेघराजा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है. कल नवसारी और वलसाड में भारी बारिश हुई थी. जिससे नवसारी जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी. इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर बारिश की संभावना जताई है. आज भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
Advertisement
Advertisement
अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है, जिसमें कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. इसलिए मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 5 दिनों तक समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा है कि तटीय इलाकों में 45 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
आज इन इलाकों में बारिश का अनुमान
अगर आज की बात करें तो मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिसमें खासतौर पर दक्षिण गुजरात में बारिश की संभावना ज्यादा है. इसके साथ ही सौराष्ट्र में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा साबरकांठा, अरावली में भी भारी बारिश का अनुमान है.
इन इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड, दमन में भारी बारिश की आशंका जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने छोटाउदयपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही अहमदाबाद-गांधीनगर में भी हल्की बारिश संभव है. मध्य गुजरात की बात करें तो अहमदाबाद, वडोदरा, खेड़ा, नडियाद, आनंद में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है.
इधर, दक्षिण गुजरात में शियर जोन के कारण बारिश का मौसम बना हुआ है. गौरतलब है कि सीजन की 85 फीसदी बारिश गुजरात में हो चुकी है. मौसम विभाग ने एक दो दिन बाद बारिश की तीव्रता कम होने की भी संभावना जताई है.
राहुल गांधी की शादी करा दीजिए, महिला किसान के सवाल पर सोनिया गांधी ने क्या दिया जवाब?
Advertisement