लखनऊ: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद का मामला इलाहाबाद और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृहनगर गोरखपुर में ज्ञानवापी विवाद पर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने इस मुस्लिमों की ऐतिहासिक गलती करार देते हुए कहा कि अगर हम ज्ञानवापी मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा.
Advertisement
Advertisement
ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा: सीएम योगी
ज्ञानवापी को मस्जिद कहने पर होगा विवाद, सीएम योगी ने ज्ञानवापी पर दिया बड़ा बयान देते हुए कहा कि ज्ञानवापी के अंदर भगवान की मूर्तियां हैं. हिंदू इस मूर्ति को नहीं रखी है. सीएम योगी ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद होगा. सरकार इस विवाद का समझदारी भरा समाधान चाहती है. मुस्लिम समाज से एक ऐतिहासिक गलती हुई है, इसलिए मुस्लिम समाज को इसके समाधान के लिए आगे आना चाहिए.
संविधान से चलेगा देश- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश आस्था और धर्म से नहीं बल्कि संविधान से चलेगा. देखिए, मैं भगवान का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता. आपकी अपनी राय और धर्म होगा. आपकी मस्जिद इबादत की जगह बनी रहेगी. सड़क पर प्रदर्शन न करें और कोई किसी और पर दबाव नहीं डाल सकता है. यदि किसी को देश में रहना है तो उसे अपने मत व धर्म को नहीं बल्कि राष्ट्र को सर्वोपरि मानना चाहिए.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृहनगर गोरखपुर में हैं. वह आज दोपहर तीन बजे एनेक्सी भवन सभागार में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम चार बजे वह राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा सीएम योगी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तांतरित करेंगे. फिर शाम को वह डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास भी करेंगे.
मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा दो बजे तक स्थगित, सरकार ने कहा- विपक्ष चर्चा से भाग रहा है
Advertisement