अहमदाबाद: शहर के इस्कॉन ब्रिज पर हादसा देखने खड़े लोगों को जगुआर कार से कुचलकर 9 लोगों की जान लेने वाले तथ्य पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इससे पहले तथ्य पटेल ने अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर एक रेस्तरां में कार घुसाकर दुर्घटना को अंजाम दिया था. हादसे के बाद रेस्टोरेंट मालिक और तथ्य के बीच समझौता हो गया था. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले को लेकर भी केस दर्ज किया है और सरखेज पुलिस जिला अदालत से ट्रांसफर वारंट लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद के सिंधुभवन रोड पर स्थित एक रेस्तरां में आरोपी तथ्य ने इस्कॉन ब्रिज हादसे से पहले कार घुसा दी थी. पुलिस ने ट्रांसफर वारंट पर तथ्य पटेल को गिरफ्तार करने के लिए अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट का रुख किया है. कोर्ट की मंजूरी के बाद अब पुलिस को अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद तथ्य की कस्टडी मिलेगी. उसके बाद सरखेज पुलिस जांच के लिए आरोपी को दुर्घटनास्थल पर ले जाएगी. इस्कॉन ब्रिज मामले में पुलिस ने तथ्य पटेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
तथ्य पटेल के खिलाफ पुलिस ने 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
इस्कॉन ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी तथ्य पटेल के खिलाफ कल पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. तथ्य पटेल के खिलाफ 1700 पन्नों की चार्जशीट तैयार की गई है. जिसमें आरोपी तथ्य पटेल, उसके पिता प्रज्ञेश पटेल समेत 50 से ज्यादा लोगों के बयान शामिल हैं. इसके अलावा एफएसएल की रिपोर्ट, बाइक सवार द्वारा ली गई वीडियो के आधार पर तैयार की गई स्पीड रिपोर्ट, जगुआर कार की तकनीकी और स्पॉट रिपोर्ट के साथ आरोपी तथ्य के डीएनए समेत कई रिपोर्ट भी आरोप पत्र में संलग्न की गई हैं. इसमें आईपीसी की धारा 308 (हत्या) जोड़ने की इजाजत मिलने के बाद इसे भी जोड़ा गया है. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. अब यह मामला विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा.
कब हुआ था इस्कॉन ब्रिज हादसा
19-20 जुलाई को देर रात इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा हुआ था इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्ज से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. अहमदाबाद की यह घटना शहर की अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना कही जा सकती है. दरअसल एक थार कार और डंपर के बीच इस्कॉन ब्रिज पर टक्कर हो गई थी. जिसे देखने के लिए ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी. इसी दौरान कर्णावती क्लब की ओर से 160 से अधिक की स्पीड से जगुआर कार लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई थी. इस हादसे के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और अगले एक महीने तक ड्राइव चलाने का फैसला किया है.
पटना लाठीचार्ज मामले की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा
Advertisement