प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे के दौरे पर हैं. पीएम को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उसके बाद उन्होंने मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, फिर उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दिन मेरे लिए बहुत अहम है, मैं यहां आकर जितना उत्साहित हूं, उतना ही भावुक भी हूं.
Advertisement
Advertisement
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए एक यादगार पल है. इसलिए मैंने पुरस्कार राशि नमामि गंगे परियोजना को दान करने का फैसला किया है. मैं यह पुरस्कार देश के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं. भारत की आजादी में लोकमान्य तिलक की भूमिका, उनके योगदान को चंद घटनाओं और शब्दों में समेटा नहीं जा सकता है.
#WATCH महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। pic.twitter.com/JbD9kWBUdU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘व्यवस्था निर्माण से संस्था निर्माण’, ‘व्यवस्था निर्माण से व्यक्ति निर्माण’, ‘व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ की दृष्टि राष्ट्र निर्माण के लिए एक रोडमैप की तरह काम करती है. भारत आज इस रोडमैप का पूरी निष्ठा से पालन कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में समारोह को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भी जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति देखिए अगर आज हम किसी एक सड़क का नाम भी किसी विदेशी आक्रांता के नाम से बदलकर किसी भारतीय विभूति के नाम पर रखते हैं, तो कुछ लोग इस पर हल्ला मचाने लगते हैं.
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में होगी तीन दिनों तक चर्चा, PM मोदी 10 अगस्त को देंगे जवाब
Advertisement