जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीबारी की घटना में चार लोगों की हत्या के जिम्मेदार आरपीएफ जवान चेतन सिंह की तुलना आतंकवादी अजमल आमिर कसाब से की जा रही है. घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर उसे शॉर्ट सर्किट का अहसास हुआ और जब वह उठा तो देखा कि ट्रेन खून से लथपथ थी. आरोपी चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच कर रही रेलवे पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी तबादले के कारण तनाव में था और उसका दिमाग स्थिर नहीं था.
Advertisement
Advertisement
फायरिंग की घटना सुबह 5 बजे हुई
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन में फायरिंग की घटना सुबह करीब 5:15 बजे हुई थी. एफआईआर में कहा गया है कि एएसआई टीकाराम मीना ने खराब स्वास्थ्य की वजह से चेतन को जल्दी छुट्टी देने से इनकार कर दिया था, जिससे चेतन नाराज हो गया था. घटना में एएसआई टीकाराम मीना, 48 वर्षीय असगर अब्बास शेख, 64 वर्षीय अब्दुल कादिर मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला और 40 वर्षीय सैयद सैफुल्ला की मौत हो गई थी.
मुझे आतंकी अजमल कसाब याद आ गई
ट्रेन के कोच बी-5 में यात्रा कर रहे एक अटेंडेंट ने कहा, ‘जब मैंने सोमवार को जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में उसे आरोपी चेतन सिंह को देखा, तो इस घटना ने मुझे आतंकी अजमल कसाब की याद दिला दी. उसने आगे कहा कि वह बी5 कोच का अटेंडेंट था और बी5 और बी4 कोच के बीच में सोना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह अपनी सीट बदल ली और बी5 और बी6 कोच के बीच सो गया था.
अटेंडेंट ने बताया, ‘अचानक सुबह 5 बजे तेज आवाज से मेरी नींद खुल गई. पहले तो मैंने सोचा कि आवाज शॉर्ट सर्किट की वजह से आई है. मैं उठा और बी5 में देखने गया, मैंने देखा कि चेतन हाथ में राइफल लेकर खड़ा है और मीना जमीन पर खून से लथपथ पड़ा है. जैसे ही चेतन बी4 की ओर बढ़ा, गेट पर सो रहा एक यात्री मेरी ओर दौड़ता हुआ आया और बोला कि एक आरपीएफ जवान ने दूसरे जवान को गोली मार दी है.
अटेंडेंट ने आगे कहा, ‘चेतन फिर बी4 की ओर बढ़ा, जहां उसने पैंट्री कोच में भानपुरवाला और मोइनुद्दीन को और एस6 में शेख को गोली मार दी. अटेंडेंट का कहना है, ‘जैसे ही वह बी5 से बाहर निकला, मैंने एक आरपीएफ जवान को सूचित किया, जिसने बाद में दूसरे आरपीएफ कांस्टेबल को सूचित किया. सुबह करीब 6 बजे ट्रेन मीरा रोड और दहिसर रेलवे स्टेशन के बीच रुकी, जहां सिंह ट्रेन से उतर गया और फरार हो गया.
जयपुर-मुंबई ट्रेन गोलीबारी की घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी RPF जवान मुस्लिमों को लेकर कई तरह की विवादित टिप्पणी कर रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में आगे पीएम मोदी और योगी के नाम से धमकी भी दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे पुलिस का आरोपी को लेकर किया जा रहा दावा खोखला साबित होता नजर आ रहा है.
Advertisement