चेन्नई: भारत ने बुधवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. भारत के लिए पहले दो गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. इसके बाद जुगराज और आकाशदीप ने एक-एक गोल दागकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया. इस मैच में हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गई है.
Advertisement
Advertisement
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 के अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के जीत का सिलसिला जारी है. टीम इंडिया ने अपने सभी पांच मैच जीतकर ग्रुप चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम करो या मरो के मुकाबले में शर्मनाक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुल मिलाकर मैच बहुत अच्छा रहा और टीम ने बेहतरीन प्रयास किए है. भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने कहा कि टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, सभी खिलाड़ियों ने अपना 100% दिया. हमारी एशियन गेम्स के लिए काफी अच्छी तैयारी चल रही है.
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान हॉकी टीम के सहायक कोच सकलैन मुहम्मद ने कहा कि मैच की शुरुआत अच्छी रही थी. एशियन गेम्स में हम अपनी गलतियों पर काबू पा लेंगे. चेन्नई की भीड़ ने बहुत स्वागत किया और मैच देखने आने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
Advertisement