अहमदाबाद: गुजरात में हाईवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटना की संख्या में चिंताजनक वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच अहमदाबाद बगोदरा हाईवे पर आज एक गंभीर हादसा हो गया है. बंद ट्रक के पीछे मिनी ट्रक के टकराने से दुर्घटना घटी है. जानकारी मिल रही है कि इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 5 महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक चोटिला से दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया है.
Advertisement
Advertisement
घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
अहमदाबाद बगोदरा हाइवे पर एक ट्रक पंक्चर होकर खड़ा था. तभी पूरी रफ्तार से आ रहा एक मिनी ट्रक इस ट्रक से टकरा गया. जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा 108 की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. जानकारी मिल रही है कि हादसे में मरने वाले लोग कपड़वंज के सुधागांव के रहने वाले हैं.
અમદાવાદ જિલ્લામાં બાવળા-બગોદરા હાઈવે પર થયેલ અકસ્માતની ઘટના હૃદયવિદારક છે. ઈશ્વર આ દુર્ઘટનામાં જીવ ગુમાવનાર મૃતકોના આત્માને શાંતિ આપે અને ઈજાગ્રસ્તો ઝડપથી સાજા થાય તેવી પ્રાર્થના કરું છું. મારી સંવેદના મૃતકોના પરિવારજનોની સાથે છે.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) August 11, 2023
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अहमदाबाद जिले में बावला-बगोदरा हाईवे पर दुर्घटना की घटना हृदय विदारक है. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे और घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाए. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी और पोरबंदर विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य का सियासी पारा गरम
Advertisement