भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इस शिकायत में दोनों नेताओं पर ट्विटर पर मध्य प्रदेश सरकार को 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार बताने का आरोप लगाया गया है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्थानीय बीजेपी कानून सेल के संयोजक निमेश पाठक द्वारा दायर शिकायत में दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी और कलमनाथ समेत कुछ लोगों ने फर्जी पत्र के जरिए सरकार को बदनाम करने की कोशिश की है. पत्र में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों को 50 फीसदी कमीशन देने को कहा गया है. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सियासत तेज हो गई है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद भोपाल के डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि कल ये एफआईआर आईपीसी की धारा 469, 500 और 501 के तहत दर्ज की गई. इसमें पत्र लिखने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है कि ये शख्स मौजूद है या फर्जी है. उनके अलावा, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव, जयराम रमेश और शोभा ओझा का भी नाम लिया गया है जिनके ट्विटर हैंडल से खबरें चलीं. ये सभी धाराएं जमानती हैं लेकिन उन्हें (कांग्रेस नेता और ज्ञानेंद्र अवस्थी) नोटिस दिया जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. हर स्तर पर जांच करायी जाएगी. उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने शेयर करने से पहले प्रामाणिकता की जांच क्यों नहीं की.
चुनावी साल में एफआईआर दर्ज होने पर सियासत तेज हो गई है
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उससे पहले कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता भड़क उठे हैं. इस मामले को लेकर राशिद अल्वी ने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है. यदि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के सबूत चाहिए तो दो-तीन महीने इंतजार करें, कांग्रेस की सरकार आएगी तब उन्हें सबूत दिया जाएगा और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से डरी हुई है इसलिए वो ऐसा काम करते हैं.
प्रियंका गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर होने पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. मध्य प्रदेश सरकार हो या कोई भी भाजपा सरकार, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना अब केंद्र सरकार और भाजपाइयों की आदत बन गई है. लेकिन हम इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं. हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है.
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब विपक्ष भी एकजुट हो गई है. राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मुकदमा क्यों किया गया जेल में डाल दीजिए. इसका मतलब तो यही है कि आप कुछ भी कर सकते हैं. कल प्रधानमंत्री कहते हैं कि दरभंगा में AIIMS खुल गया, दूसरी बात यह कि अगर उनसे सवाल पूछ लिए जाए तो FIR हो जाता है, अगर व्यक्ति किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता चली जाती है. लोकतंत्र की आड़ में यह खतरनाक खेल हो रहा है, पहले ED, CBI से लेकर अब इस तरह के मुकदमों से प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल- बीजेपी समर्थक और वोटर राक्षस हैं, मैं श्राप देता हूं…
Advertisement