अमहादाबाद: गुजरात में पिछले कुछ समय से सड़क दुघर्टना की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है. इस बीच बनासकांठा से एक भीषण हादसे की जानकारी सामने आ रही है. बनासकांठा के धानियाना चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
पालनपुर-अंबाजी हाईवे पर हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात बनासकांठा के पालनपुर-अंबाजी हाईवे पर धनियाना चौराहे के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
कल पालनपुर रोड पर एक नशे में धुत्त ड्राइवर के कारण दुर्घटना हुई
इससे पहले कल बनासकांठा में नशे में धुत्त कार चालक ने पालनपुर के पास आबूरोड हाईवे पर दुर्घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार चालक को पकड़ा तब पता चला की वह शराब के नशे में धुत्त था. स्थानीय लोगों की तलाशी के दौरान उसकी कार से शराब की एक बोतल भी मिली थी. इस घटना की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस पहुंची और कार चालक के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी.
‘प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ें तो पीएम मोदी को हरा देंगी’, संजय राउत का बड़ा दावा
Advertisement