दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए सदैव अटल स्मारक पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहें. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनीलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और HAM के जीतन राम मांझी समेत एनडीए नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Advertisement
Advertisement
उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर उल्लेखनीय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ. उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि यहां कई लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. हमारे एनडीए सहयोगी भी बड़ी संख्या में यहां आए क्योंकि उनका व्यक्तित्व ही बहुत विराट था. इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अटल जी राष्ट्रीय राजनीति के शिखर पुरुष रहे हैं. भाजपा को जो राष्ट्रीय सेवा का असवर मिला है उसमें अटल जी का न भुलाने वाला योगदान है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अटल जी करोड़ों दिलों पर राज करते थे. कई पीढ़ियों ने उनसे प्रेरणा ली. यहां पर बहुत सारे नेता पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सहयोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. हम उनके साथ काम कर रहे हैं. हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पीएम मोदी को जिताएंगे…जब 2024 में तीसरी बार मौका मिलेगा तो हम पूरे देश में विकास की लहर लाएंगे.
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने अलट बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि अटल जी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे. उन्हीं की वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया. सरकार कैसे चलानी है और सबको एक साथ कैसे ले जाना है उन्होंने हमें सिखाया, हम उनके रास्ते पर चल रहे हैं. दुख की बात है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद हमारे साथ हैं.
Advertisement