बनासकांठा: राज्य में हादसों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद वाहन चालक लापरवाही से वाहन चला रहे हैं. जिससे कई परिवारों के चिराग बुझ रहे हैं. बनासकांठा में आज सुबह लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण एक हादसा हुआ है, डेरी में दूध देने जा रहे दादा और दो पोतों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, दादा और एक पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पूरी घटना वहां के स्थानीय फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
Advertisement
Advertisement
कैसे घटी घटना?
अमीरगढ़ के रामजियानी गांव में सुबह दूध देने जा रहे दादा और उनके एक पोते की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि एक पोते का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की जांच कर रही है.
परिवार में पसरा मातम
जब दादा और दो पोते डेरी में दूध देने के लिए घर से निकले तो पालनपुर आबू रोड राजमार्ग पार करने से पहले वे किनारे खड़े थे, लेकिन राजस्थान की ओर से पूरी रफ्तार से आ रही एक कार ने दादा और दोनों पोतों को सीधी टक्कर मार दी. चपेट में आते ही तीन में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा पोता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर. दादा-पोते की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
BSF ने गुजरात के जखौ तट से 31 पैकेट चरस और 1 पैकेट हेरोइन जब्त किया
Advertisement