अहमदाबाद: शहर में आपराधिक गतिविधियों में चिंताजनक वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से पुलिस के सामने कानून व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौती बन गया है. अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी थी. मणिनगर में एलजी हॉस्पिटल के पास एक सोने की दुकान में युवक लूट के इरादे से पहुंचा था. उसने बंदूक की नोक पर घटना को अंजाम देने बाद फरार होने कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
Advertisement
Advertisement
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. घटना के बाद जब चोर भाग रहा था तो उसके पीछे लोगों की भीड़ लग गई. उस दौरान उसे भीड़ को भगाने के लिए गोली भी चलाई थी. लेकिन तभी कुछ लोगों ने सावधानी से उसे पीछे से पकड़ लिया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट और लोगों पर फायरिंग करने के मामले में केस दर्ज किया है.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक एक सैनिक है, और वह जयपुर का रहने वाला है. वह पिछले पांच साल से सेना में कार्यरत है. पता चला है कि वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग पर है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम लोकेंद्र शेखावत है. उसने बताया कि कर्ज ज्यादा होने के कारण उसने इस लूट की योजना बनाई थी. वह कल शाम जयपुर से ट्रेन से अहमदाबाद आया था. अहमदाबाद के खोखरा इलाके के एक होटल में ठहरा था. दिन ढलने के बाद देर शाम उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बनासकांठा: फुल स्पीड से आ रही कार ने ली दादा-पोते की जान, परिवार में छाया मातम
Advertisement