दिल्ली: आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही हैं, हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. माना जा रहा है कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली बैठक में सीट बंटवारे पर फैसला हो सकता है. हालाकि, इन सभी चर्चाओं के बीच, कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है, जिसके कारण दिल्ली में इंडिया गठबंधन में दरार दिख रही है. कांग्रेस के इस ऐलान से आम आदमी पार्टी नाराज है और अगली बैठक में नहीं जाने का ऐलान कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस का दिल्ली की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला
दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने साफ कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बैठक में आम आदमी पार्टी या गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. दरअसल दिल्ली में तीन मुख्य पार्टियां हैं- आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी. लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ हैं. लेकिन कांग्रेस सभी सीटों पर अकेल चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
2025 में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करेगी और एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. हमने आम आदमी पार्टी या गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं की है. हमारा अपना है रास्ता, हमने पोल खोल यात्रा से लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों को उजागर करने की हर कोशिश की है. हम अगला विधानसभा चुनाव जीतेंगे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं होंगे.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीन घंटे तक चली बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, के.सी. वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद थे. संगठन को मज़बूत करने, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई. 7 महीने और 7 सीटें(दिल्ली लोकसभा) हैं. सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी ज़िम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे. मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है.
आप ने किया पलटवार
कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने वाली खबर पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वे (कांग्रेस) दिल्ली में गठबंधन नहीं करते, तो INDIA गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है, यह समय की बर्बादी है. हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि INDIA गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं.
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी बातें आती रहेंगी. जब INDIA के घटक दल मिलकर बैठेंगे, जब सभी पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेगा तब पता चलेगा कि किस पार्टी को कौन सी सीटें मिल रही हैं.
ED ने रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत को दी अदालत में चुनौती, शर्तों के उल्लंघन का लगाया आरोप
Advertisement