अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया था. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रहे राजीव सातव का निधन होने के बाद बाद से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का पद खाली था. विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा थी कि रघु शर्मा से नाराज होकर कई कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और फिर रघु शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद अब राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
Advertisement
Advertisement
शक्तिसिंह गोहिल ने मुकुल वासनिक की नियुक्ति का किया स्वागत
लोकसभा चुनाव से पहले मुकुल वासनिक को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया है. राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक गुजरात कांग्रेस के प्रभारी बन गए हैं. मुकुल वासनिक पहले भी प्रभारी रह चुके हैं. शक्ति सिंह गोहिल ने मुकुल वासनिक की नियुक्ति का स्वागत किया है. पार्टी आलाकमान ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है. इसके अलावा बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
आपको बता दें कि रघु शर्मा के इस्तीफे के बाद प्रभारी का पद खाली हो गया था. मुकुल वासनिक पहले भी गुजरात कांग्रेस का प्रभारी रह चुके हैं.
शक्ति सिंह गोहिल को बनाया था प्रदेश प्रमुख
गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि संगठन में बड़े बदलाव होंगे. इतना ही नहीं फैक्ट फाइंडिंग की रिपोर्ट सामने आने पर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मांग की थी मौजूदा अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को फौरन हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पार्टी ने शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात कांग्रेस की जिम्मेदारी दी थी. अगले साल लोकसभा चुनाव है ऐसे में गोहिल को कई चुनौतियों से दो-चार होना पड़ेगा, बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.
गौरतलब है कि गुजरात में पिछली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें और 13 फीसदी वोट मिले थे. जबकि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम को 0.29 फीसदी वोट मिले थे उनकी पार्टी गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. इन दोनों पार्टियों ने गुजरात में कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया था जिसकी वजह से गुजरात कांग्रेस ने अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी.
वडोदरा के एमएस विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Advertisement