कांग्रेस नेता राहुल गांधी लेह और लद्दाख के दौरे पर हैं, अब इस दौरे को दो दिन बढ़ा दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 25 अगस्त तक लेह-लद्दाख में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 20 अगस्त को अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन पैंगोंग झील के किनारे मनाएंगे.
Advertisement
Advertisement
अनुच्छेद 370 हटने के बाद राहुल का यह पहला लद्दाख दौरा
5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त करने और दो केंद्र शासित प्रदेशों, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में विभाजन के बाद राहुल गांधी की यह पहली लद्दाख यात्रा है. अपने प्रवास के दौरान वह कारगिल मेमोरियल भी जाएंगे और युवाओं से बातचीत करेंगे. इसके अलावा सूत्र ने आगे बताया कि वह लेह में एक फुटबॉल मैच देखने भी जाएंगे. इसके अलावा राहुल गांधी 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कारगिल चुनाव बैठक में भी शामिल होंगे.
राहुल गांधी कल दोपहर लेह पहुंचे थे
10 सितंबर को होने वाले कारगिल काउंसिल चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है. राहुल गांधी कल लद्दाख पहुंचे थे, लेह हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लेह नहीं जा सके थे. उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान कहा था कि वह जल्द ही लेह का दौरा करेंगे.
Advertisement