जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के संस्थापक गुलाम नबी आजाद के हिंदू धर्म पर दिए गए बयान को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि गुलाम नबी आजाद ने यह मुद्दा क्यों उठाया? अगर उन्हें राज्य का इतिहास पता है तो उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया? अब आजाद को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने यह मुद्दा क्यों उठाया?
Advertisement
Advertisement
इस्लाम न्याय व्यवस्था लाया
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस्लाम न्याय की ऐसी व्यवस्था लेकर आया, जो अस्तित्व में नहीं थी. गुलाम नबी आजाद के धर्मांतरण वाले बयान पर पलटवार करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत में लोगों के इस्लाम अपनाने का एक लंबा इतिहास है. उस समय उन्होंने हिंदू व्यवस्था में लोगों को उच्च ब्राह्मण और निम्न ब्राह्मण में विभाजित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि निचली जाति के ब्राह्मणों को मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं थी और आज दलितों के साथ भी यही हो रहा है. इसीलिए जब हिंदुओं ने देखा कि इस्लाम में किसी के बीच कोई अंतर नहीं है तो वे इस्लाम की ओर आकर्षित होने लगे, जो लोग यहां आते हैं वे वापस नहीं जाते और यही इतिहास है.
गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा था?
गुलाम नबी आजाद का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का है. इस वीडियो में आजाद कहते हैं कि इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ था. भारत में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं है. हम सब इस देश के हैं. भारत के मुसलमान मूलतः हिंदू थे, जो बाद में परिवर्तित हो गये थे.
धर्मांतरण कर बने मुसलमान
डोडा में अपने भाषण में आजाद ने कहा कि 600 साल पहले कश्मीर में सिर्फ कश्मीरी पंडित थे. फिर बहुत से लोग धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन गये. इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने लोगों से भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ना चाहिए. लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही आजाद ने धर्म को राजनीति से जोड़ने वाले लोगों पर भी निशाना साधा और कहा कि राजनीति में धर्म का सहारा लेने वाले लोग कमजोर हैं. जिसे स्वयं पर विश्वास है वह धर्म का सहारा नहीं लेगा. सही व्यक्ति बताएगा कि मैं आगे क्या करूंगा, विकास कैसे करुंगा.’ धर्म का राजनीतिकरण करने वालों को वोट न दें.
सुपरस्टार रजनीकांत आज सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देखेंगे फिल्म ‘जेलर’
Advertisement