जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है. साथ ही तैयबा से जुड़े कुल 10 आतंकी-और उनकी मदद करने वाले तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. बारामूला में उरी के चुरुंडा इलाके में सेना की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध आतंकी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सेना ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए शौकत अली अवान ने बाद में अपने साथी आतंकियों के नाम बताए और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
Advertisement
Advertisement
गिरफ्तार लोगों के पास से दो ग्रेनेड, एक चीन निर्मित पिस्तौल सहित हथियार जब्त किए गए हैं. इसी तरह उरी के पॉवेरियन थाजल नाका पॉइंट पर भी एक गाड़ी में कुछ लोग आए थे, जांच के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अस्पताल जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस को संदेह हुआ और आगे की जांच की गई. इस दौरान चार हथगोले, दो पिस्तौल, कई कारतूस और 50 हजार नकद मिले थे. गिरफ्तार आतंकवादी हथियारों की तस्करी में भी शामिल हैं.
पाकिस्तान सीमा के पास कुपवाड़ा में भी सेना ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं. जब्त किए गए हथियारों में पांच एके-47 राइफल, सात पिस्तौल, चार हथगोले और अन्य सामग्रियां शामिल हैं. कुपवाड़ा में सीमा के पास अभी भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है. सोपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी पकड़े गए थे उनके पास से भी दो ग्रेनेड और आठ पिस्टल राउंड भी बरामद हुए थे. इन दोनों आतंकियों को तब पकड़ा गया जब ये सेना के जवानों को देखकर भाग रहे थे.
सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों से करीब 10 आतंकियों और आतंकियों की मदद करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है. ज्यादातर आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं.
लद्दाख की सड़कों पर बाइक लेकर निकले राहुल गांधी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement