लखनऊ: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस साल दिवाली के समय योगी सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. सरकार उज्ज्वला योजना के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के बजाय उनके बैंक खातों में पैसे जमा करने पर विचार कर रही है. एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये देने की तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार की योजना इसी दिवाली पर पहली किस्त बैंक खाते में भेजने की है. इसके लिए लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है.
Advertisement
Advertisement
सत्तारूढ़ दल भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था. जो होली और दिवाली पर दिया जाना था. चुनाव नतीजे आने के बाद से दो बार होली और एक बार दिवाली बीत चुकी है. लेकिन, इस वादे पर अमल का अब भी इंतजार है. दूसरी ओर, सरकार तेजी से बढ़ती महंगाई और नजदीक आते लोकसभा चुनाव से पहले इस वादे को लागू करने के फॉर्मूले पर विचार कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि 1144 रुपये के सिलेंडर की औसत खुदरा कीमत केंद्र सरकार की ओर से 230 रुपये की सब्सिडी और बैंक विनिमय दर काटने के बाद लगभग 914.50 रुपये देने पर सहमति बनी है. सरकार ने योजना में उन्हीं लाभार्थियों को राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है.
Advertisement