बिहार के पूर्णिया जिले के इथेनॉल फैक्ट्री के पास एक भीषण दुर्घटना की खबर सामने आई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के धमदाहा पूर्णिया स्टेट हाईवे पर इथेनॉल फैक्ट्री के पास हुआ. आज दोपहर यात्रियों से भरी बस और रिक्शे में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 500 मीटर तक आवाज सुनाई दी.
Advertisement
Advertisement
घटना के बाद बस चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिक्शा और बस के नीचे से बाहर निकाला गया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. उनमें से एक को आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. के नगर थानाध्यक्ष कुमार मिश्रा ने बताया कि बस और रिक्शा की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गयी है. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. बस मालिक को थाने बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये सभी लोग कोर्ट जा रहे थे
मृतक के परिजनों का कहना है कि ये सभी लोग एक ही रिक्शे में बैठकर पूर्णिया सिविल कोर्ट जा रहे थे. आदिजाति विकास परिषद के अध्यक्ष विजय उरांन ने कहा कि जमीन विवाद के कारण वे कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे. उन्हें शक है कि इन लोगों की हत्या की गयी है. हादसे के बाद परिजन बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
योगी सरकार प्रदेशवासियों को मुफ्त में देगी रसोई गैस सिलेंडर, सीधे खाते में जाएंगे 914 रुपये
Advertisement