पाकिस्तानी सीमा हैदर की तरह एक और शादीशुदा महिला ने बॉर्डर पार कर भारत पहुंच गई थी. इस बार भी प्रेमी भारत का है लेकिन प्रेमिका किसी और देश की है. पौलेंड की महिला बारबरा पोलाक अपने प्यार की खातिर कई देशों की सीमा पार कर अपने प्रेमी सादाब मलिक से मिलने झारखंड के हजारीबाग के खुतरा गांव पहुंच गई है. बारबरा पोलाक की सादाब से साल 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 49 साल की बारबरा और 35 साल के सादाब के बीच इस कदर प्यार बढ़ा कि उसने भारत आने के लिए वीजा के लिए आवेदन कर दिया. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें 5 साल के लिए भारत आने का वीजा मिल गया है. वीजा मिलने के बाद विदेशी महिला भारत पहुंची और सादाब से मिली, जिसके बाद वह सादाब के साथ हजारीबाग आ गई है.
Advertisement
Advertisement
पोलैंड की बारबरा गर्मी से परेशान
कई दिनों तक होटल में रहने के बाद वह 5 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ खुतरा गांव पहुंची. सादाब के घर पहुंचकर विदेशी महिला ने गर्मी के कारण 2 एसी और एक रंगीन टीवी लगवाया है. उसने कहा कि भारत बेहद खूबसूरत देश है, यहां के लोग भी अच्छे हैं. मैं सादाब के बिना नहीं रह सकती, लेकिन जब यहां के इतने सारे लोग सादाब के घर इकट्ठा होते हैं, तो हमें असहजता महसूस होती है. वह घर पर घरेलू काम खुद ही करने लगी है, गांव में किसी विदेशी महिला के आने की सूचना पर उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.
पुलिस ने महिला से की पूछताछ
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह खुतरा गांव पहुंचे और पोलैंड की महिला से पूछताछ की. इसी क्रम में उसने पुलिस अधिकारियों को अपना वीजा दिखाया और बताया कि वह मोहम्मद सादाब मलिक से प्यार करती है. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि वह फिलहाल टूरिस्ट वीजा पर भारत में हैं और कुछ दिनों बाद वापस लौट जाएगी.
बारबरा का पोलैंड में घर और नौकरी भी है
महिला के साथ उसकी 6 साल की बेटी अनिया पोलजा भी है. बारबरा पोलैंड की भाषा पोलिश बोलती है और अंग्रेजी भी बोलती है. सादाब इसका अनुवाद करके बताता है. मीडिया से बात करते हुए बारबरा ने कहा कि सादाब मेरा दोस्त है और मैं उसे दिल से प्यार करती हूं. उनके पास पोलैंड में अपना घर, कार और नौकरी भी है. वह सादाब को पोलैंड का वीज़ा दिलाकर पोलैंड ले जाने की कोशिश कर रही है ताकि वह बेहतर जीवन जी सके. सादाब की अभी तक शादी नहीं हुई है, वह कहता है कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती है. मुझे ख़ुशी है कि बारबरा मेरी दोस्त और अब पार्टनर भी बनने को तैयार है.
बिहार: पूर्णिया में बस-रिक्शा के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल
Advertisement