उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कल गुजराती श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई. उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी बस गंगा के पास खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 27 घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राहत और बचाव की टीम ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया है.
Advertisement
Advertisement
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर आ रही एक यात्री बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में करीब 32-33 लोग सवार बताए जा रहे हैं. 27 घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी और SP मौके पर मौजूद हैं. उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.
इस घटना को लेकर उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष के सीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि बस में कुल 35 लोग सवार थे जिसमें से 2 बस के कर्मचारी हैं. NDRF, SDRF, पुलिस, दमकल की टीम बचाव कार्य में लगी है. मौके पर DM, SDM और SP मौजूद हैं. 27 घायलों को निकाला जा चुका है. दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है. 9 एंबुलेंस ऑपरेशन में लगी है. आवश्यकता होने पर जरूरतमंदों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश रेफर किया जाएगा.
गंगोत्री धाम से लौट रही गुजरात के भावनगर जिले के तीर्थयात्रियों की तेज रफ्तार बस गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक महिला तीर्थयात्री सहित सात की मौत हो गई इस भीषण दर्घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शोक जताते हुए कहा कि उत्तराखंड की घटना दुखद है जिसमें गुजरात के तीर्थयात्रियों की जान चली गई. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घटना को लेकर गुजरात सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क में है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
अगले साल 16 से 24 जनवरी के बीच राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी: चंपत राय
Advertisement