मध्य प्रदेश में अब भावनात्मक राजनीति शुरू हो गई है. अब तक प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद को बहनों का भाई और बच्चों का मामा कहकर संबोधित करते थे. लेकिन अब प्रदेश की राजनीति में ‘चाचा’ की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद को मध्य प्रदेश का चाचा बताया है. प्रदेश के सतना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”मामा पर भरोसा मत करना, क्योंकि अब आपका चाचा आ गया है.” अपने चाचा पर भरोसा करो. मैं स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनवाऊंगा और मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी दूंगा.
Advertisement
Advertisement
सतना में अरविंद केजरीवाल ने किये 10 वादे
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने सतना की जनता से 10 वादे किये हैं. इसमें मुफ्त बिजली, शिक्षकों के लिए स्थानीय नौकरियां, मुफ्त जांच और दवा, बेरोजगारों को 3 हजार रुपये प्रति माह, भ्रष्टाचार पर रोक, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा, शहीदों के लिए एक करोड़ सम्मान निधि आदि शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस राज्य में महिलाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाडली बहना योजना’ की घोषणा की है और हर महीने एक हजार रुपये देने के साथ ही इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस ने भी 1500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. अब इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी मैदान में उतर गए हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को नजरअंदाज कर युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया है. युवाओं पर फोकस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो युवाओं को 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
कांग्रेस और आप के बीच बढ़ा तनाव
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव गठबंधन के लिए अग्निपरीक्षा साबित होंगे. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ने एक-दूसरे से हाथ मिला लिया है, लेकिन अब लगता है कि यह गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंचने वाला है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगातार टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस से सत्ता छीनने वाली आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में अकेल विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिसकी वजह से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है.
बिहार: तेज प्रताप ने अटल पार्क का नाम बदलकर रखा कोकोनट, सरकार के फैसले से भड़की बीजेपी
Advertisement