दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो गए हैं. वह दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा वह जोहान्सबर्ग में अपना कार्यक्रम पूरे करने के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर 25 अगस्त को आधिकारिक यात्रा के लिए ग्रीस जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग रवाना हों उससे पहले पीएमओ की ओर से ट्वीट कर लिखा गया “मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं.”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में आगे कहा “मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का भी उत्सुक हूं. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा. इस प्राचीन भूमि की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है.”
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए।
वे दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा… pic.twitter.com/hemB2Vq242
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
ब्रिक्स की शुरुआत कैसे हुई?
BRICS से पहले BRIC (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) था. जुलाई 2006 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में जी8 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान इन चार देशों के नेताओं की मुलाकात हुई थी. इसके बाद सितंबर 2006 में इसे औपचारिक रूप दिया गया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को भी इसमें शामिल किया गया और फिर ब्रिक्स की शुरुआत हुई.
लंबे विराम के बाद गुजरात में फिर बारिश का सिस्टम सक्रिय, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
Advertisement