उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताहा के अंत से उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून अलविदा कह सकता है. लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश के किसान लंबे समय से बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ जिलों में बारिश हो रही है वहीं कुछ जिलों में सूखा पड़ा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर देते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है.
Advertisement
Advertisement
मानसून सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ेगा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में मानसून अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ेगा और यह अल-नीनो का असर भी हो सकता है. इससे उत्तर भारत के बड़े हिस्से में सूखे जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. एक निजी मौसम एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर और ओडिशा में मध्यम बारिश की उम्मीद है.
कब मिलेगी गर्मी से राहत?
इस वक्त राजधानी दिल्ली समेत देश के बड़े हिस्से में लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं. लेकिन अभी राहत नहीं मिलने वाली है. इस बार अल-नीनो चिंता का कारण है जिससे सूखे जैसे हालात हो सकते हैं. अल -नीनो प्रशांत महासागर के गर्म और ठंडे पानी से बनी प्रणालियां हैं. इस महीने कुल बारिश की बात करें तो सात फीसदी की कमी देखी गई है. वही जुलाई में सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी.
पंजाब में सड़कों पर उतरे किसान, लाठीचार्ज में एक की मौत, कांग्रेस की मांग CM के खिलाफ दर्ज हो FRI
Advertisement