छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. इसके अलावा ईडी ने मुख्यमंत्री बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी छापेमारी की है. आज छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर उनके करीबियों पर छापेमारी को लेकर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
मुख्यमंत्री से जुड़े लोगों को निशाना बनाया गया
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े लोगों पर ईडी ने उस वक्त छापेमारी की, जब भूपेश बघेल अपना जन्मदिन मना रहे थे. बुधवार सुबह रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित विनोद वर्मा के घर पर छापेमारी की गई, यह कार्रवाई अभी भी जारी है. इसके अलावा आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के यहां भी छापा मारा गया है. ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानों को लेकर छापेमारी के लिए पहुंची है.
भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए निशाना साधा
इस कार्रवाई के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में आ गई है और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस भी चुनाव से पहले उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठक कर रही है. चुनाव से ठीक पहले ईडी की कार्रवाई से राज्य का सियासी पार गरम हो गया है.
Advertisement