राजकोट: गुजरात के एकमात्र बाहुबली विधायक और लेडी डॉन संतोकबेन जाडेजा के बेटे कांधल जाडेजा को राजकोट सेशन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कांधल की छह महीने की सजा माफ कर दी है. ऐसे में कांधल को जेल नहीं जाना पड़ेगा. पुलिस जाप्ते के बीच अस्पताल से भागने के मामले में कोर्ट ने पहले डेढ़ साल की सजा सुनाई थी. छह महीने की सजा माफ होने के बाद कांधल जाडेजा को अब जेल में नहीं रहना होगा. कांधल जाडेजा पहले ही एक साल की सजा काट चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक कांधल जाडेजा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राजकोट की सेशन कोर्ट ने विधायक कांधल की छह महीने की सजा माफ कर दी है. 2009 में पोरबंदर हत्या मामले में सजा काटते समय पुलिस हिरासत में अस्पताल से भागने के लिए उन्हें राजकोट जेल में डेढ़ साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि वह पहले ही एक साल की सजा काट चुके हैं. अब 6 महीने की सजा माफी के बाद उनको जेल की हवा नहीं खानी पड़ेगी.
कांधल जाडेजा पार्टी से नहीं नाम से जीतते हैं
कुतियाना सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता कांधल जाडेजा ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ढेलीबेन ओडेदरा को 26712 वोटों से हराया था. उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनएसपी के बीच गठबंधन नहीं हुआ था और कांधल जाडेजा ने अकेले दम पर बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय सहित 11 उम्मीदवारों को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता कांधल ने बीजेपी नेता लक्ष्मण ओडेदरा को हराकर कुतियाना विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.
कौन हैं कांधल जाडेजा?
कांधल जाडेजा लेडी डॉन संतोकबेन जाडेजा के बेटे हैं. उन्हें कुतियाना का दबंग नेता माना जाता है. इससे पहले वह एनसीपी के टिकट पर 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं लेकिन पिछला विधानसभा चुनाव एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया था. जिसकी वजह से कुतियाना सीट से कांधल जाडेजा को टिकट नहीं दिया गया था. उसके बाद कांधल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
कांधल जडेजा का दबदबा
कांधल जाडेजा किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ते हैं कुतियाना में उनकी जीत तय मानी जाती है. 2017 से कांधल जाडेजा हमेशा पार्टी के खिलाफ वोट करते रहे हैं, चाहे वह राज्यसभा हो या राष्ट्रपति चुनाव. 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के विरोध में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. उसके बाद से वह हर राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देते रहे हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रपति चुनाव में भी उन्होंने पार्टी लाइनों से अलग एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था.
National Film Awards: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर और आलिया-कृति ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
Advertisement