दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो देशों का दौरा पूरा करने के बाद कल ग्रीस से सीधे कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचेंगे. वह यहां चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो के वैज्ञानिकों की टीम से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के लिए इसरो वैज्ञानिकों और अधिकारियों को बधाई देंगे. बीजेपी के एक नेता के मुताबिक, एचएएल एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने पर 6000 से ज्यादा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
Advertisement
Advertisement
चंद्रयान-3 के लैंडर ‘विक्रम’ ने अंतरिक्ष में 40 दिन की यात्रा के बाद 23 अगस्त को शाम 6.4 बजे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा था. भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका से चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लाइव प्रसारण में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जोहान्सबर्ग में मौजूद थे.
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
इसरो के तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद पीएम मोदी ने तमाम वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि जब हम ऐसे ऐतिहासिक क्षण देखते हैं तो हमें बहुत गर्व होता है. ये नए भारत का सूर्योदय है. हमने धरती पर संकल्प किया और चांद पर उसे साकार कर दिया है. भारत अब चंद्रमा पर है.
यह सफलता पूरी मानवता की है- PM मोदी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इससे पहले कोई भी देश वहां (चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव) तक नहीं पहुंचा है. हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत से हम वहां तक पहुंचे हैं. भारत का सफल चंद्रमा मिशन अकेले भारत का नहीं है. यह सफलता पूरी मानवता की है. कभी कहा जाता था चंदा मामा बहुत दूर के हैं, अब एक दिन वो भी आएगा जब बच्चे कहा करेंगे चंदा मामा बस एक टूर के हैं.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में गुजरात में हल्की से भारी बारिश की भविष्यवाणी, जानें कहां होगी बारिश
Advertisement