नई दिल्ली: मणिपुर में पिछले कई महीने से हिंसा का दौर जारी है. इस मामले को लेकर मानसून सत्र में जमकर हंगामा भी हुआ था. इतना ही नहीं इसी मामले को लेकर विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था. लेकिन इन सबके बीच राज्य के हालात आज भी वैसे ही बने हुए हैं. इस बीच कल देर रात मणिपुर के मुख्मयंत्री एन. बीरेन सिंह ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लद्दाख में रहते हुए राहुल गांधी को मणिपुर के बारे में कैसे ख्याल आ गया? अगर आप लद्दाख जा रहे हैं तो लद्दाख की बात करें. आज मणिपुर में जो कुछ हो रहा है वह सब कांग्रेस द्वारा किया गया है. मानव जीवन पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. राजस्थान में कांग्रेस राज में क्या-क्या हो रहा है? पश्चिम बंगाल और दिल्ली में क्या हो रहा है?
इसके अलावा उन्होंने अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर कहा कि हम हर समय उनकी सलाह लेते हैं. संसद में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयान सुनने के बाद मणिपुर में शांति है. विस्थापितों के पुनर्वास एवं व्यवस्थापन के लिए यह नियमित कार्य है. हम यहां गृह मंत्री से सलाह लेने आए हैं.
मणिपुर हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय द्वारा निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसी बीच कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. उसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मणिपुर की लगभग 53% आबादी मैतेई है और ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहती है, जबकि 40% आदिवासी हैं, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं.
पीएम मोदी ग्रीस पहुंचे, 40 साल बाद इस देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने
Advertisement