दिल्ली: आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही हैं, हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. अब I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक मुंबई में होनी है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि 30-31 अगस्त को होने वाली यह प्रस्तावित बैठक अब 1 सितंबर को होगी.
Advertisement
Advertisement
इस तारीख की पुष्टि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में की. नीतीश कुमार ने कहा कि बेंगलुरु की दूसरी बैठक से आगे की चर्चा एक सितंबर को मुंबई में होने वाली बैठक में होगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग 31 अगस्त को मुंबई पहुंचेंगे और अगले दिन यानी शुक्रवार को बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की कमान किसे सौंपा जाए, चर्चा करने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.
बैठक में हर मुद्दे पर चर्चा होगी
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी दलों के साथ बैठक है. हम 31 अगस्त को तीसरी बैठक में जायेंगे. हम 1 सितंबर को बैठक में शामिल होंगे.’ हम चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ रहें. अलग-अलग राज्यों का प्रभार देने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में हर मुद्दे पर चर्चा होगी. इसके बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा, उससे आपको अवगत करा दिया जाएगा. इस बारे में अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है.
एनसीपी-शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप करेगी मेजबानी
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी करेंगी. दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई थी. इस बैठक में अगले चुनाव में पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर सहमति बनी थी.
कारगिल से राहुल गांधी ने दिया ‘भारत जोड़ो’ का संदेश, बीजेपी-RSS पर जमकर साधा निशाना
Advertisement