रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुतिन सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं. फिलहाल उनका मुख्य फोकस ‘स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशंस’ पर है. बता दें कि मॉस्को और कीव के बीच 24 फरवरी 2022 से भीषण युद्ध चल रहा है.
Advertisement
Advertisement
इस साल सितंबर में भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. भारत ने सम्मेलन के संबंध में सभी जी20 सदस्य देशों, आमंत्रितों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं को निमंत्रण दिया है.
इससे पहले पुतिन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया था. अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने पुतिन पर युद्ध अपराध, नरसंहार और बच्चों को यूक्रेन में जबरन स्थानांतरित करने का आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि इसीलिए पुतिन गिरफ्तारी से बचने के लिए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे.
भारत इस समय जी-20 की मेजबानी कर रहा है. यह समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरसरकारी मंच है. ये सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और दुनिया की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
Advertisement