मुंबई: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में होगी. यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. इससे पहले बिहार के पटना और कर्नाटक के बेंगलुरु में भी बैठकें हो चुकी हैं. इस बैठक से पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने इसे कामयाब बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार एमवीए से जुड़े नेताओं ने दो दिवसीय बैठक के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक विभिन्न समितियों में तीनों पार्टियों के दो-दो नेता शामिल हैं. ये समितियां मीडिया, सोशल मीडिया, आवास, परिवहन सहित अन्य का ख्याल रखेंगी. कांग्रेस मीडिया और प्रचार संभालेगी, जबकि एनसीपी परिवहन संभालेगी.
इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) नेताओं के ठहरने की जिम्मेदारी संभालेगी. दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन स्थल ग्रैंड हयात होटल में 200 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं. सूत्रों ने आगे कहा कि प्रबंधन कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, नसीम खान और वर्षा गायकवाड़ संभाल रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण योजना समिति के समग्र प्रभारी होंगे. एमवीए नेता बैठक के विवरण की घोषणा करने के लिए 30 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित 28 विपक्षी दलों के नेता और छह गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘आई.एन.डी.आई.ए’ की तीसरी बैठक में भाग लेंगे. इंडिया गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में हुई थी, जबकि दूसरी बैठक जुलाई के मध्य में बेंगलुरु में हुई थी. इसी बैठक में गठबंधन के नाम का ऐलान किया गया था.
ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों दिखाने पर लगा बैन, नियमों का उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
Advertisement