कोलकाता: आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा कर रही हैं, हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने दावा किया है कि केंद्र सरकार दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव कराएगी. चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने पहले से ही सारे हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं.
Advertisement
Advertisement
कोलकाता में टीएमसी यूथ विंग की रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई तो देश निरंकुशता की ओर बढ़ जाएगा. उनके राज्य में कई अवैध गतिविधियां चल रही हैं जैसे वहां पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट किया जा रहा है, यह सब कुछ पुलिसकर्मियों के समर्थन से चल रहा है.
इसके साथ ही ममता ने एक बार फिर कहा कि बीजेपी दिसंबर 2023 तक आम चुनाव कराएगी. भाजपा ने देश भर में विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाई है.’ अब अगर वह दोबारा सत्ता में आए तो देश में फिर से नफरत फैल जाएगी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है और प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं ताकि दूसरी पार्टियों को हेलीकॉप्टर न मिलें.
ममता ने आगे कहा कि हमने बंगाल में तीन दशकों से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्ता को खत्म कर दिया है, अब हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. बीजेपी शासन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में ‘गोली मारो’ के नारे लगाए थे. इस मामले को लेकर दीदी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश नहीं है, विवादित नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. यह यूपी नहीं बंगाला है, यहां ऐसे नारे नहीं लगाए जा सकते.
इस भाषण के दौरान उन्होंने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें ‘निर्वाचित सरकार’ से पंगा नहीं लेना चाहिए.
क्या बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी? अजय राय के बयान से सियासी पारा गरम
Advertisement