दिल्ली: चीन ने एक बार फिर से अपने विस्तारवादी नीति को अंजाम दिया है. चीन ने नया नक्शा जारी कर भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन, और ताइवान के कुछ इलाकों को अपना क्षेत्र बताया है. चीन द्वारा जारी मानचित्र को लेकर देश में सियासी पारा गरम हो गया है और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है, इतना ही नहीं उन्होंने चीन की विस्तारवादी नीति को लेकर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है.
Advertisement
Advertisement
जवाहरलाल नेहरू से की तुलना
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा कि पीएम मोदी को अपना पद छोड़कर मार्गदर्शन परिषद में शामिल हो जाना चाहिए, इसके अलावा स्वामी ने पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की है.
Say to Modi: “If you cannot defend the integrity of Bharat Mata due to “majboori” that you cannot admit, then at least you can step aside and retire to Margdarshan Mandal. Hindustan cannot be protected by lies. India cannot afford another Nehru.” https://t.co/5dyP5mE4Fx
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 29, 2023
दूसरा नेहरू बर्दाश्त नहीं कर सकते
अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, “मोदी से कहो: यदि आप मजबूरी में भारत माता की अखंडता की रक्षा नहीं कर सकते, तो कम से कम आप सेवानिवृत्त होकर मार्गदर्शन मंडल में शामिल हो सकते हैं. झूठ से हिंदुस्तान की रक्षा नहीं हो सकती. भारत एक और नेहरू बर्दाश्त नहीं कर सकता है.” उन्होंने आगे कहा कि भारत ने बार-बार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.
चीन के मानक मानचित्र का 2023 संस्करण आधिकारिक तौर पर सोमवार को जारी किया गया था. प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा होस्ट की गई मानक मानचित्र सेवा की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया था. यह मानचित्र चीन और विश्व के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाएँ खींचने की विधि के आधार पर संकलित किया गया है. नए नक्शे में चीन ने अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा एक बार फिर से ठोका है. चीन के इस कदम से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
राहुल गांधी अगले महीने यूरोप के पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Advertisement