दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को चुनौती देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की दो दिवसीय बैठक आज से मुंबई में हो रही है. गठबंधन की इस तीसरी बैठक पर बीजेपी नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कड़ा प्रहार किया है. संबित पात्रा ने विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ की दो दिवसीय बैठक पर भी जमकर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने महागठबंधन पर करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया और इसे घमंडिया गठबंधन करार दिया है.
Advertisement
Advertisement
आपसी स्वार्थ पर टिका गठबंधन
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि मुंबई में घमंडिया गठबंधन की बैठक आज होने जा रही है. इन पार्टियों ने 20,000 लाख करोड़ रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार किए हैं यह एक स्वार्थी गठबंधन है. उनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ उठाना है.
म्यूजिकल चेयर का खेल
संबित पात्रा ने मुंबई में विपक्षी नेताओं के जमावड़े की तुलना ‘म्यूजिकल चेयर’ से की. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मजबूती का नहीं बल्कि मजबूरी का गठबंधन है. पात्रा ने यह भी कहा कि ये सभी नेता पीएम की कुर्सी को नाचने वाली कुर्सी बनाना चाहते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच म्यूजिकल चेयर का खेल चल रहा है. इस तरह का गठबंधन पहले भी हुआ था, लेकिन चुनाव आते-आते ये एक-दूसरे से लड़ने लगे थे.
एनडीए गठबंधन की तुलना चंद्रयान से की
इसके अलावा संबित पात्रा ने एनडीए गठबंधन की तुलना चंद्रयान से की है. उन्होंने कहा कि हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले से ही विकास पर काम कर रहा है जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है. कांग्रेस ने अपनी मिसाइल लॉन्च करने की हर कोशिश की लेकिन वे असफल रहे. इस देश की जनता को भली-भांति पता है कि किसकी गाड़ी जमीन पर उतरेगी और किसकी मिसाइल भी नहीं चलेगी.
झारखंड में ओवैसी के भाषण के दौरान लगा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, पुलिस ने दर्ज की FIR
Advertisement