मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक चल रही है. इसमें 28 पार्टियां शामिल हुई हैं. इस बीच बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगले कुछ महीनों में छापेमारी और गिरफ्तारी की घटनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि हम सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि यह सरकार बदले की राजनीति कर रही है. इसीलिए हम पर छापे मारे जा रहे हैं और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का हम पर लगातार हमला कर रहे हैं यह हमारी सफलता का प्रमाण है. हमें आने वाले महीनों में नए हमलों के लिए तैयार रहना होगा.
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी दोनों बैठकों की सफलता, पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में, इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की थी.
खड़गे ने सभी दलों से कहा कि हमारे गठबंधन की नींव जितनी मजबूत होगी, बीजेपी द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग उतना ही बढ़ेगा. इन लोगों ने महाराष्ट्र, राजस्थान और बंगाल में भी यही किया. पिछले हफ्ते उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही करना शुरू किया है.
कॅामर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में बड़ी कटौती, जानिए नई कीमतें
Advertisement