दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 5 सितंबर को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों की बैठक बुलाने का फैसला किया है. बैठक में संसद के विशेष सत्र को लेकर सदन में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. यह विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. बैठक में विपक्षी लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को बुलाया गया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समान विचारधारा वाले विपक्षी सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में अगले सत्र के एजेंडे पर चर्चा होगी. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कल मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. दोनों ने पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
बीते दिनों केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक ट्वीट कर लिखा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) आगामी 18 से 22 सितंबर के दौरान होगा, जिसमें 5 बैठकें होंगी. अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं. केंद्र के इस फैसले के बाद विपक्ष भड़क गया है.
मानसून सत्र के दौरान हुआ था जमकर हंगामा
इससे पहले संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था. लेकिन मणिपुर में हिंसा को लेकर सत्र में जमकर हंगामा हुआ था. विपक्ष मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग पर अड़ा था, जबकि सरकार गृह मंत्री के जवाब पर बहस पर अड़ी थी. इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी. इसके बाद कांग्रेस मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, इस दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला था.
अब तक कितने बार विशेष सत्र
आजादी के बाद से संसद में कुल 6 विशेष सत्र आयोजित किये गये हैं. वर्ष 1997 में अधिकतम 6 दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया था. जो आजादी के 50 साल पूरे होने पर बुलाया गया था. सूत्रों का कहना है कि सरकार ने अब तक बुलाए गए सभी विशेष सत्रों में बड़े फैसले लिए हैं. इस बार भी कुछ खास और बड़ा हो सकता है. इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं.
Advertisement