अहमदाबाद: शहर में नशीले पदार्थ मिलने का सिलसिला जारी है. पुलिस ने सरखेज इलाके के ऑर्किड लिगेसी फ्लैट में छापा मारकर गांजा की खेती कर रही एक लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सरखेज पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. इससे पहले हाल ही में गुजरात यूनिवर्सिटी के होस्टल में गांजे का पौधा मिला था.
Advertisement
Advertisement
शहर के सरखेज इलाके में ऑर्किड लिगेसी फ्लैट्स के डी-2 ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1501 और 1502 को किराए पर लेकर कुछ लोगों द्वारा ग्रीन हाउस की तरह गांजा लैब शुरू करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी की थी. पुलिस ने रवि मुसरका, वीरेन मोदी, रितिका प्रसाद नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये सभी लोग झारखंड के रहने वाले हैं. एक आरोपी अपने भाई से चेन्नई से एक केमिकल बैग मंगवाता था. यह कैमिकल इस हाइड्रोपोनिक गांजा को उगाने में मदद करता था. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन सभी आरोपियों ने 35-35 हजार में दो मकान किराए पर लिए थे. जहां ग्रीन हाउस की तरह लैब जैसी व्यवस्था बनाकर कमरे का तापमान बनाए रखते हुए गांजा की प्रोसेसिंग की जाती थी. छापेमारी के दौरान पुलिस को 100 बैग से ज्यादा गांजा मिला है. पुलिस ने एफएसएल को बुलाकर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी गांजा के उत्पादन को तेज करने के लिए अमीनो एसिड का इंजेक्शन लगा रहे थे. साथ ही पौधारोपण के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया तथा ग्रीन हाउस विधि से पौधारोपण किया गया था. सर्किट और तापमान बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा था. पुलिस द्वारा जब्त किए गए 100 से अधिक कुंडों में भांग के पौधे उगे हुए थे. पुलिस इस संबंध में जांच शुरू कर दी है कि आरोपी गांजा के बीज कहां से लाए थे और किसे देने वाले थे.
Advertisement