छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली चुनावी परीक्षा माना जा रहा है. उपचुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन संयुक्त रूप से उत्तराखंड में बागेश्वर, उत्तर प्रदेश में घोसी, झारखंड में डुमरी, त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सानगर सीट पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में शामिल पार्टियां पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. उत्तर प्रदेश की घोसी सीट समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. इसके अलावा धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. त्रिपुरा में दो सीटों के लिए मतदान जारी है. डुमरी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला है. पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट के बीच मुकाबला है, बीजेपी ने जिला अध्यक्ष को मैदान में उतारा. इसके अलावा उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.
कहां हो रहे हैं उपचुनाव?
विपक्षी गठबंधन उत्तर प्रदेश में घोसी सीट, झारखंड में डुमरी, त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रहा है, जबकि गठबंधन सहयोगी पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी और केरल में पुथुपल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है. इसी तरह, केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी, त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट सैमसुल हक, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी (एससी) विधानसभा सीट बिष्णु पांडे और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा प्रतिमा भीमिक के इस्तीफे के बाद त्रिपुरा की एक और धनपुर विधानसभा सीट खाली हो गई. इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
I.N.D.I.A गठबंधन का गठन
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. नामक गठबंधन बनाया है. इसमें कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी समूह, शिवसेना (यूबीटी), टीएमसी, जेएमएम, आम आदमी पार्टी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई (एम), सीपीआई, राजद, एसपी और आरएलडी सहित 28 पार्टियां शामिल हैं.
अहमदाबाद: आलीशान फ्लैट किराए पर लेकर गांजा उगाने के लिए घर को बनाया ग्रीन हाउस, 3 गिरफ्तार
Advertisement