अहमदाबाद: गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की घोषणा के साथ ही कई नेताओं ने लोकसभा टिकट पाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. डेडियापाड़ा विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा ने घोषणा की है कि वह भरूच सीट से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल से हरी झंडी मिलने के बाद चैतर वसावा ने मीडिया के सामने यह घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
भरूच लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे: चैतर वसावा
आप विधायक चैतर वसावा ने मीडिया को बताया कि वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं और उन्होंने पार्टी आलाकमान को भी यह बता दिया है कि वह भरूच लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद मनसुख वसावा से होगा. वसावा ने कहा कि विधानसभा नतीजों के मुताबिक, हम राज्य की बारडोली, वलसाड, दाहोद, छोटाउदयपुर और जाम जोधपुर सीटों पर दूसरे नंबर पर थे. हमारा फोकस इन सीटों पर रहेगा. इंडिया गठबंधन से हम इन सीटों की मांग करेंगे. स्थानीय लोगों की इच्छा के मुताबिक मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है. इसलिए मैं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के साथ भरूच लोकसभा चुनाव लड़ूंगा.
इस्तीफे की दे चुके हैं धमकी
पिछले महीन आप विधायक चैतर वसावा ने नर्मदा जिले के राजपीपला में पूरे गुजरात के आदिवासी समुदाय के नेताओं के साथ एक बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम आदिवासी समाज के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे, अगर हमारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ड्राफ्ट तैयार होने के बाद भी यूसीसी का समर्थन करते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा. आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा के मुताबिक आदिवासी समाज को संविधान ने कुछ विशेष अधिकार दिए हैं. हमारे समुदाय में विवाह की प्रथा, जन्म-मृत्यु से जुड़ी परंपरा अलग है. इसके अलावा दो पत्नी रखने जैसी परंपराएं हैं.
Advertisement