दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम राजधानी दिल्ली पहुंचने वाले हैं. वैसे तो बाइडेन पहले 7 सितंबर को ही दिल्ली पहुंचने वाले थे, लेकिन व्हाइट हाउस के ताजा अपडेट के मुताबिक, अब बाइडेन आज यानी 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे. व्हाइट हाउस के मुताबिक, जो बाइडेन शाम करीब 7 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली आते ही वह पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
Advertisement
Advertisement
जो बाइडेन की यह यात्रा अब चार की बजाय तीन दिन की होगी. वह एयरफोर्स वन से दिल्ली पहुंचेंगे. पीएम मोदी से चर्चा के बाद वह 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी20 बैठक में हिस्सा लेंगे. अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इस बैठक में भारत और अमेरिका दुनिया की तमाम समस्याओं पर बात करेंगे.
भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी है. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक उनके स्वगत के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं. बाइडेन दिल्ली के आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में रुकेंगे. इससे पहले यह होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी कर चुका है.
दिल्ली के आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल की हर मंजिल पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सीक्रेट सर्विस कमांड तैनात की जाएगी. बाइडेन होटल की 14वीं मंजिल पर दो बेडरूम वाले ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट चाणक्य में रहेंगे. बाइडेन को होटल की 14वीं मंजिल तक ले जाने के लिए एक विशेष लिफ्ट लगाई गई है.
ये नेता शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
जापानी प्रधानमंत्री फ़िमियो किशिदो, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुन-येओ, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन मौजूद रहेंगे. वहीं, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
G-20 शिखर सम्मेलन: 48 घंटे तक दिल्ली पर टिकी रहेगी दुनिया की नजरें, अभेद किला में तब्दील हुई राजधानी
Advertisement