दिल्ली: भारत दुनिया के शक्तिशाली G20 नेताओं की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. वैश्विक नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापानी पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक दोपहर में भारत पहुंचने वाले हैं. जी-20 सम्मेलन के तहत वैश्विक नेताओं के स्वागत के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रिभोज का आयोजन किया है. इस रात्रिभोज में विदेशी मेहमानों के अलावा कई भारतीय राजनेताओं और उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है. इसमें देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.
Advertisement
Advertisement
इंडिया गठबंधन के 3 बड़े नेता होंगे शामिल
रात्रिभोज में विपक्षी इंडिया गठबंधन के तीन प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल रात कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी, वह 10 सितंबर की सुबह कोलकाता लौट सकती हैं. इस रात्रिभोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल होने वाले हैं.
2022 के बाद नीतीश की पीएम से पहली मुलाकात
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. 12 जुलाई 2022 को पटना में हुई मुलाकात के बाद 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच यह पहली मुलाकात होने जा रही है. इसमें कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, विपक्षी गठबंधन में शामिल कई राज्यों के सीएम इस डिनर में शामिल नहीं हो सकते हैं.
इन दिग्गज बिजनेसमैन को भी बुलाया गया था
राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्रियों के अलावा कई गणमान्य लोगों को भी रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है. इस डिनर में देश के दिग्गज मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और भारती एयरटेल के संस्थापक-चेयरमैन सुनील भारती मित्तल समेत करीब 500 बड़े बिजनेसमैन को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा और समिट से जुड़े देशों के नेताओं के अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को भी बुलाया गया है. हालांकि, एचडी देवेगौड़ा ने स्वास्थ्य कारणों से रात्रिभोज में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आज पहुंचे दिल्ली, 400 कमरों वाला पूरा होटल बुक, 300 कमांडो रहेंगे तैनात
Advertisement