लखनऊ: अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भगवान राम के निर्माणाधीन मंदिर का उद्घाटन जहां अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है, वहीं इसकी सुरक्षा को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है. रामलला के अभिषेक समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खाका लगभग तैयार हो चुका है. समारोह में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. समारोह के दौरान रामजन्मभूमि परिसर में पीएम मोदी के अलावा अन्य वीवीआईपी और करीब दस हजार लोगों के भी मौजूद रहने की संभावना है. इसी सिलसिले में SSF यानी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के 80 जवानों का एक दल कल रात अयोध्या पहुंच गया है. प्रतिष्ठा समारोह से पहले एसएसएफ की आठ कंपनियां रामजन्मभूमि की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी.
Advertisement
Advertisement
सबसे पहले एसएसएफ जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी
फिलहाल रामजन्मभूमि की सुरक्षा सीआरपीएफ और पीएसी को सौंपी गई है. इसी महीने से मंदिर की सुरक्षा अब एसएसएफ जवानों के हवाले कर दी जाएगी. इससे पहले एसएसएफ जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी. 12 से 16 सितंबर तक 80 कर्मियों के समूह को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद जवानों का दूसरा बैच यहां पहुंचकर प्रशिक्षण के बाद कार्यभार संभालेगा.
कहा जा रहा है कि संसद और राष्ट्रपति भवन की तरह राम मंदिर को भी सुरक्षित रखने की योजना बनाई गई है. अब इसे जमीनी स्तर पर लागू करने की तैयारी की जा रही है. मंदिर की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित एसएसएफ जवानों को तैनात किया जाएगा. जबकि परिसर के अलग-अलग हिस्सों की सुरक्षा का जिम्मा एसएसएफ जवानों के अलग-अलग दस्तों को दिया जाएगा. ये जवान आधुनिक हथियारों से लैस होंगे. पूरे परिसर की निगरानी के लिए आधुनिक कंट्रोल रूम भी लगभग तैयार हो चुका है. 77 करोड़ में अत्याधुनिक हथियार भी खरीदे गए हैं. परिसर में स्थायी रूप से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की भी तैनाती की जा रही है.
उधर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी की मौजूदगी को लेकर राम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके आने की जब तक सूचना नहीं मिलती तब तक यह निश्चित नहीं है. जितने भी उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के कार्य हैं वह प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री के आगमन पर निर्भर करता है. यहां पूरी व्यवस्था की जा रही है, जितने भी श्रद्धालु आएंगे उनके रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का PoK पर बड़ा बयान, कहा- थोड़ा इंतजार करिए भारत में विलय अपने आप हो जाएगा
Advertisement