राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है. सत्ता में आने के लिए सभी पार्टियों की ओर से जोरदार कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है. राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फैसला अंतिम माना जाएगा. इस पर न तो गहलोत फैसला लेंगे और न ही पायलट गुट.
Advertisement
Advertisement
ये लोग तय करेंगे कि सीएम का ताज कौन पहनेगा?
सचिन पायलट ने आगे कहा कि विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री किसे बनाना है. विधायकों, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा तय किए गए नामों पर मुहर लगेगी. कार्यकर्ताओं और समर्थकों को समझना होगा कि हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस की सरकार बनाना होनी चाहिए. गुटबाजी से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. हमें जीतने के लिए गुटबाजी को नजरअंदाज करना होगा.
राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि पहला मुद्दा ये है कि हम एकजुटता से चुनाव लड़ें और चारों राज्यों में चुनाव जीतें…कांग्रेस में हमेशा ही चुनाव जीतने के बाद विधायक दल और पार्टी मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय करती है. फिलहाल राजस्थान कांग्रेस में कोई अशोक गहलोत गुट या सचिन पायलट गुट नहीं है.
गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. कुछ समय पहले ये कड़वाहट काफी हद तक बढ़ गई थी. सीएम गहलोत ने पायलट को निकम्मा, नालायक और गद्दार भी कहा था. वहीं पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धरने पर बैठ गए थे. लेकिन बीते दिनों कांग्रेस चुनाव से पहले गुटबाजी खत्म करने में कामयाब रही. पायलट को खुश करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा पेश किए बिना चुनाव लड़ेंगे. दोनों नेताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने और बयानबाजी तुरंत बंद करने को कहा गया था.
मणिपुर में फिर भड़ी हिंसा, आमने-सामने की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, केंद्रीय बल तैनात
Advertisement