अहमदाबाद: G20 का सफल मेजबानी के बाद अब नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शुभारंभ में भाग लेंगे. गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू को E-Assembly का उद्घाटन करने और विधानसभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ई-असेंबली का शुभारंभ करेंगी और फिर गुजरात विधानसभा के सदस्यों को संबोधित भी करेंगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति राजभवन में आयुष्मान भव एप्लीकेशन भी लॉन्च करेंगी. मिल रही जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और वहां से सीधे राजभवन जाने के लिए रवाना हो जाएंगी. वह राजभवन में रात रुकेंगी और फिर अगले दिन विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगी.
13 सितंबर से गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र
12 सितंबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुजरात आएंगी और 13 सितंबर को ई-विधानसभा का शुभारंभ करेंगी. वह विधानसभा सदस्यों को संबोधित भी करेंगी और राजभवन से ई-विधान एप्लिकेशन-एनईवीए को लॉन्च करेंगी. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से राष्ट्रपति को गुजरात आने के लिए पत्र लिखा गया था. गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से शुरू होने वाला है. यह सत्र पेपरलेस होगा.
इससे पहले गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा था कि गुजरात ने ‘वन नेशन वन एप्लीकेशन’ के जरिए गुजरात विधानसभा को पेपरलेस बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है. गौरतलब है कि इससे पहले कई राज्य पेपरलेस विधानसभा का सफल आयोजन कर चुके हैं. ई-विधान एप्लिकेशन के जरिए विधानसभा सदस्यों को भी कई तरीके का फायदा होगा.
राजस्थान में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? पायलट बोले- आलाकमान करेगी फैसला
Advertisement