मुंबई: सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुंबई के मीरा रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में विभिन्न समूहों के बीच नफरत भड़काने के लिए आईपीसी की धारा 153ए और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आईपीसी की धारा 295ए शामिल है.
Advertisement
Advertisement
पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे का नाम भी शामिल है. उदयनिधि के बयान का कथित तौर पर समर्थन करने के लिए प्रियांक को भी एफआईआर में नामित किया गया है. इसके अलावा इसी मामले में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
उदयनिधि स्टालिन ने दिया था विवादित बयान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इससे पहले सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारी से की थी. उन्होंने कहा था कि कुछ चीजे ऐसी होती हैं, जिनमें सुधार नहीं बल्कि उन्हें जड़ से खत्म करना चाहिए सनातन धर्म भी इन्हीं में से एक है.
उदयनिधि ने बीजेपी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की
सनातन धर्म पर विवादित बयान देने के बाद उदयनिधि डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन की पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए कुड्डालोर जिले के नेवेली पहुंचे थे. वहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने न सिर्फ बीजेपी पर हमला बोला बल्कि उसकी सहयोगी पार्टी एआईडीएमके पर भी जमकर निशाना साधा. उदयनिधि ने एआईडीएमके की तुलना कूड़े के ढेर से की जो सांपों के आश्रय देने का काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि यह सांप कूड़े से निकलकर हमारे घर में घुस जाता है. यदि हमें सांपों को खत्म करना है, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी जगह पर कचरा न रहे. इसलिए लोगों को 2024 में तमिलनाडु से बीजेपी और एआईडीएमके को बाहर करने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में हमने गुलामों की पैकिंग करा दी थी. अब हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके मालिकों को घर भेजना होगा.
सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, 30 ठिकानों पर आयकर विभाग और ED की छापेमारी
Advertisement