भारतीय सेना कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. यहां के कोकरनाग में शनिवार को लगातार चौथे दिन आतंकियों के साथ झड़प जारी है. कोकरनाग के जंगलों में स्थित पहाड़ियों में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं. आतंकियों के खिलाफ आरपार की लाड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए सेना के जवान उन पर रॉकेट लॉन्चर और दूसरे भारी हथियारों से हमला कर रहे हैं. भारतीय सेना आतंकियों को मारने के लिए पहाड़ियों पर ड्रोन से बमबारी कर रही है. इसके अलावा रॉकेट लॉन्चर से बमबारी का वीडियो भी सामने आया है.
Advertisement
Advertisement
कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी
इस ऑपरेशन पर कश्मीर के एडीजीपी ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, कुछ इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 2-3 आतंकी घिरे हुए हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
इसके अलावा एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग ऑपरेशन में एक और जवान ने अपनी जान गंवा दी है, वह कल से लापता बताया जा रहा था. अनंतनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान बलों ने ड्रोन का उपयोग करके संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर ग्रेनेड गिराए हैं. क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के समूह को निशाना बनाने के लिए सैनिकों द्वारा ग्रेनेड लांचर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
बुधवार को तीन अधिकारी हो गए थे शहीद
बुधवार (13 सितंबर) को अनंतनाग मुठभेड़ में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुल तीन अधिकारी शहीद हो गए थे, जिनमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानोक और डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शामिल हैं. ऑपरेशन के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया था. ऑपरेशन जल्द ही खत्म होने की संभावना है, क्योंकि आतंकवादियों के पास गोला-बारूद खत्म हो गया है और वे ऊंचे स्थान पर छिपकर सुरक्षा बलों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. मुठभेड़ क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और इलाके में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
पाकिस्तान में रची गई थी आतंकी हमले की साजिश
कश्मीर में इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान की साजिश बेनकाब हो गई है. क्रॉस-बॉर्डर कॉल इंटरसेप्शन से पता चला है कि सीमा पार से आतंकियों द्वारा घुसपैठ और हमले की योजना बनाई जा रही है. भारत की अध्यक्षता में जी20 के सफल आयोजन से पाक सेना घबरा गई है. अनंतनाग में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद से ही सेना तलाशी अभियान चला है, और जिस तरीके की कार्रवाई की जा रही है उसे देखकर लगता है कि सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ आरपार की लड़ाई के मूड में हैं.
आज से हैदराबाद में शुरू हुई कांग्रेस CWC की बैठक, पांच राज्यों की चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
Advertisement